वेदांता की राजस्थान में 200 इंडस्ट्री वाले पार्क की घोषणा:चेयरमैन अनिल अग्रवाल बोले- यहां बिजली, पानी, रॉ मटेरियल से लेकर सब मिलेगा

प्रवासी राजस्थानी दिवस के कार्यक्रम में वेदांता ग्रुप ने राजस्थान में इंडस्ट्रियल पार्क बनाने की घोषणा की है। चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने कहा कि- इस पार्क में 200 इंडस्ट्रीज लग सकती हैं। यहां इन्हें हर तरह की सुविधा मिलेगी।

जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (JECC) में हो रहे कार्यक्रम में केंद्रीय कॉमर्स मिनिस्टर पीयूष गोयल ने दुनिया भर में बसे राजस्थानियों से राजस्थान का ब्रांड एंबेसडर बनने और यहां इंवेस्टमेंट लाने की अपील की।

वहीं, राजस्थान के उद्योग मंत्री ने कहा कि ये राजस्थान में निवेश का सही समय है। बुधवार सुबह 10.30 बजे पहले प्रवासी राजस्थानी दिवस का उद्घाटन मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया।

Spread the love