52 बार SORRY कहा, तीन मंजिल तक दौड़ा…फिर कूदा स्टूडेंट

स्कूल में बैठे पिता शोर सुनकर बाहर भागे, बोला- मैडम ने सस्पेंड करने का कहा

रतलाम. रतलाम के बोधि इंटरनेशनल स्कूल की तीसरी मंजिल से 8वीं का एक छात्र कूद गया। शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे हुई इस घटना के बाद स्कूल में अफरा-तफरी मच गई। बच्चे को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। उसकी हालत अब ठीक है।

क्लास रूम की रील बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने को लेकर हुआ यह घटनाक्रम स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। इसमें बच्चे के प्रिंसिपल ऑफिस में जाने से लेकर गलियारे से भागने और तीसरे माले से कूदना तक शामिल है।

प्रिंसिपल ऑफिस में बच्चा करीब 4 मिनट रहा और इस दौरान उसने 52 बार Sorry बोलकर अपनी गलती के लिए माफी मांगी। बच्चे का कहना है कि प्रिंसिपल ने सस्पेंशन के बाद करियर खत्म होने और मेडल छिन जाने की बात कही। कई बार माफी मांगने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई तो मैं काफी डर गया और जो समझ आया, वह कर लिया।

बड़ी बात यह है कि बच्चा जिस वक्त कूदा पिता स्कूल के वेटिंग रूम में बैठे हुए थे। घटनाक्रम के बाद वे दौड़कर मौके पर पहुंचे। प्रिंसिपल रूप से निकलने से लेकर कूदने तक का पूरा घटनाक्रम सिर्फ चार मिनट के भीतर हुआ।

Spread the love