
चूरू, 28 नवंबर। जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने शुक्रवार को आपणी योजना कार्यालय स्थित एनआईसी सभागार से वीसी के जरिए नगरनिकायों की योजनाओं, गतिविधियों, कार्यक्रमों की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
इस मौके पर संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि शहरी निकायों में विजुअल क्लीनलीनेस दिखे, इसके लिए नगरनिकाय अधिकारी मुस्तैदी से काम करें। नगरनिकाय अधिकारी अपने अधीनस्थ अधिकारियों, कार्मिकों को प्रभारी बनाते हुए नियमित रूप से वार्डों में सफाई व्यवस्था के निरीक्षण के लिए ड्यूटी लगाएं तथा रोज सवेरे 08 से 10 बजे सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया जाकर रिपोर्ट भेजें।
उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों के मुख्य मार्गों व बाजारों में सफाई, कचरा संग्रहण को और मजबूत किया जाए। सार्वजनिक स्थलों, पार्कों, सामुदायिक भवनों एवं बस स्टैंड क्षेत्रों की विशेष साफ-सफाई एवं रखरखाव पर ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि सफाई व्यवस्था में कोताही बरतने पर संबंधित संवेदक के विरूद्ध कार्यवाही की जाए। शहरों की स्वच्छता व्यवस्था में किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए कि नगरनिकाय को प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए चालान आदि किए जाएं।
उन्होंने नगरनिकायों द्वारा पीएम आवास शहरी योजना में प्रगतिरत आवास निर्माण कार्यों को पूर्ण किए जाने तथा स्वीकृत कार्यों में लाभार्थियों को मोटिवेट कर यथाशीघ्र निर्माण शुरू करने के निर्देश दिए। इसी के साथ पीएम स्वनिधि योजना अंतर्गत स्वरोजगार ऋण के लिए बैंकों से समन्वय कर अधिकतम लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने चूरू 311 एप्प पर प्राप्त शिकायतों का निस्तारण करने, स्टेरीलाइजेशन के लिए दिए गए निर्देशों की पालना करते हुए टेण्डर करने और टीकाकरण, सीवरेज लीकेज से संबंधित शिकायतों का त्वरित निस्तारण करने, एसबीएम अंतर्गत स्वच्छता कार्यों, सड़क मरम्मत, स्ट्रीट लाइट व्यवस्था, एफएचटीसी सुचारू करने व बिजली कनेक्शन, कचरा डिपो हटाने, चालान करने तथा अन्य मूलभूत सुविधाओं से संबंधित समस्याओं का समयबद्ध सहित आवश्यक निर्देश दिए।
चूरू आयुक्त अभिलाषा सिंह ने व्यवस्थाओं की जानकारी दी तथा वीसी के जरिए सभी नगरनिकायों से जुड़े नगरनिकाय अधिकारियों ने समुचित जानकारी दी।
