
अजमेर विद्युत वितरण निगम मेंटेनेंस के चलते 8 अक्टूबर को उदयपुर शहर के कई इलाकों में पावर कट किया जाएगा। निगम के सहायक अभियंता ने बताया कि बुधवार को सुंदरवास क्षेत्र के सब स्टेशन से जुड़े इलाके में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक बिजली बंद रहेगी।
ये एरिया प्रभावित रहेगा
- सुंदरवास, अरविंद नगर, ए ब्लॉक, बी ब्लॉक, विद्या विहार, केंद्रीय स्कूल, उतरी सुंदरवास, सी क्लास, बोहरा गणेशजी, विनायक नगर, जयश्री काॅलोनी, बाहूबली काॅलोनी, महासतिया, पहाड़ा, ठोकर चौराहा, यूनिवर्सिटी रोड, यूनिवर्सिटी कैंपस, कालका माता रोड सम्पूर्ण, हीराबाग, रूपसागर रोड, लाल विहार, गांधी नगर, आरटीओ रोड, प्रेमनगर, आदर्श नगर सभी ब्लॉक का इलाका
- इसी तरह केशव नगर, न्यू केशव नगर, नागदा रेस्टोरेंट वाली गली, ऐश्वर्या कॉलेज, अरिहंत नगर, गायत्री नगर, शांति नगर, नाकोड़ा नगर, पंजाबी बाग, आयड, धुलकोट चौराहा, रघुनाथपुरा, मनीष विहार, शुभ लाभ अपार्टमेंट व संबंधित क्षेत्र प्रभावित होंगे।