
उदयपुर यातायात पुलिस ने ईमानदारी का परिचय देते हुए आज एक राहगीर का मोबाइल सुरक्षित लौटाया।
सुबह करीब 10:40 बजे दिल्ली गेट चौराहे पर यातायात पुलिस हेड कांस्टेबल भैरू सिंह को रास्ते पर एक मोबाइल फोन गिरा हुआ मिला। उन्होंने तुरंत मोबाइल की जांच कर उसके मालिक का पता लगाया। मोबाइल मालिक का नाम श्रीमती अंकिता अग्रवाल निवासी मंडी की नाल, धान मंडी होने की पुष्टि होने पर भैरू सिंह ने मोबाइल उन्हें सुपुर्द कर दिया।
इस घटना से पुलिस की संवेदनशीलता और ईमानदारी का परिचय सामने आया है। स्थानीय लोगों ने भी हेड कांस्टेबल भैरू सिंह की इस पहल की सराहना की।