पल पल राजस्थान / निखिल गुर्जर

नसीराबाद । नसीराबाद पेट्रोल पंप स्थित श्री महाकालेश्वर महादेव मंदिर में नगर भाजपा अध्यक्ष संजय यादव की ओर से कराई गई । सशस्त्र जलधारा जलधारा में पंडितों द्वारा अखंड रुद्री का पाठ का गुणगान करते हुए भक्तों ने जल अभिषेक किया जलधारा में नसीराबाद सीईओ डॉ. नीतीश गुप्ता भाजपा जिला अध्यक्ष जीतमल प्रजापत व अन्य बड़े भाजपा नेता मन्दिर पहुंच कर भगवान शिव के जल अर्पित किया। बड़ी संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालु पहुंच। भाजपा नगर अध्यक्ष संजय यादव व उनके परिवार ने भक्ति भाव से भोले शंकर की पूजा अर्चना,कर बिल्व पत्र अर्पण कर मांग रहे शांति खुशहाली की कामना की।