
बीकानेर के होटल में विदेशी महिला टूरिस्ट से रेप हुआ है। लालगढ़ इलाके में हुई इस घटना के संबंध में बिछवाल थाने में लिखित रिपोर्ट दी गई है। पुलिस ने होटल से एक युवक को डिटेन भी किया है। वह इवेंट मैनेजर है। उससे पूछताछ की जा रही है।
CO सदर विशाल जांगिड़ ने बताया- विदेशी महिला वर्किंग वीजा पर भारत में है। वह बीकानेर के शहरी एरिया किराए पर अपार्टमेंट लेकर रहती है।
आरोप है कि 2 अगस्त को महिला को युवक डिनर के बहाने होटल ले गया था। वहां रेप की वारदात को अंजाम दिया।
घटना के सामने आते ही पुलिस ने युवक को राउंडअप कर लिया। पुलिस होटल व अन्य लोकेशनों की गहनता से जांच कर रही है।
विदेशी महिला से भी पूछताछ
PBM हॉस्पिटल अधीक्षक डॉ. सुरेंद्र वर्मा की ओर से गठित बोर्ड ने पीड़ित महिला का मेडिकल किया है। विदेशी महिला से भी पूछताछ की जा रही है।
एक महीने पहले उदयपुर में फ्रांस की युवती से हुआ था रेप
एक महीने पहले उदयपुर में एड शूट करने आई फ्रांस की टूरिस्ट के साथ रेप का मामला सामने आया था। आरोपी ने वारदात से पहले कैफे में युवती के साथ पार्टी भी की थी। इसके बाद वह टूरिस्ट को बहला-फुसलाकर बड़गांव इलाके में अपने मकान पर ले गया। यहां उसके साथ घिनौनी हरकत की थी।