
उदयपुर। शहर में बिजली विभाग द्वारा बुधवार, 30 जुलाई को रखरखाव कार्य किया जाएगा। इसके चलते सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक शहर और आसपास के कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
बिजली बंदी से प्रभावित होने वाले मुख्य क्षेत्र:
- शहर क्षेत्र: मालियों की होटल, कोका कोला फैक्ट्री, पालड़ी रोड, रंगा स्वामी कॉलोनी, कृष्णा विहार, कॉर्पोरेट चैनल, हाथीधरा, लियो का गुड़ा, राती तलाई, ग्रेटर कैलाश नगर, टीबी हॉस्पीटल, उपली बड़ी, बड़ी तालाब, कटारा।
- गांव व बाहरी क्षेत्र: चिकलवास गांव, पालड़ी, बड़गांव तहसील, बड़ी गांव, हवाला रोड, मोया चौराहा, आरा मशीन, आरके हाउस।
- व्यावसायिक एवं संस्थानिक क्षेत्र: पुलिस अन्वेषण भवन, अग्रवाल नमकीन क्षेत्र, नारायण सेवा संस्थान, मिराज फैक्ट्री, रॉयल रिट्रीट, बीआरबी आर्ट्स।
बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील करते हुए बताया कि यह कार्य विद्युत आपूर्ति को बेहतर बनाने के लिए आवश्यक है। उपभोक्ताओं को वैकल्पिक व्यवस्था रखने की सलाह दी गई है।