ढेलाना में “हरियाली के नन्हें सिपाही” कार्यक्रम आयोजित, बच्चों ने सीखी बीज से पौधा तैयार करने की विधि

पल पल राजस्थान / पवन वैष्णव

आमेट। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ढेलाना में शुक्रवार को वन विभाग के सहयोग से “हरियाली के नन्हें सिपाही” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य जगदीश नारायण मीणा ने की।

इस अवसर पर वनपाल नाका आमेट प्रभारी कौशल सिंह सौदा, वनकर्मी उगम चंद्र बैरवा, अरविंद जावड़िया और ईश्वर लाल ने विद्यार्थियों को बीज से पौधा तैयार करने की तकनीक विस्तार से समझाई। बच्चों को सिखाया गया कि रेत, मिट्टी और खाद को 1:1:1 के अनुपात में मिलाकर कैसे पौधों की थैलियां तैयार की जाती हैं।

अध्यापक जगदीश सिंह चुंडावत ने पौधों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि पेड़-पौधे ना केवल स्वच्छ हवा देते हैं, बल्कि फल, फूल, छाया और पर्यावरण संतुलन में भी अहम भूमिका निभाते हैं।

प्राचार्य मीणा ने विद्यार्थियों और स्टाफ को बरसात के मौसम में अधिक से अधिक पौधारोपण करने के लिए प्रेरित किया और वन विभाग की टीम का आभार जताया। कार्यक्रम के अंत में पौधारोपण किया गया और विद्यार्थियों को पौधे वितरित किए गए।

इस मौके पर SMC अध्यक्ष प्यारे लाल कुमावत, विजय सिंह, संजू शर्मा, गजराज सिंह, गिरिराज प्रजापत, राजू पावंडा, नारायण लाल रेगर, मुकेश कुमार गुगड़ सहित विद्यालय स्टाफ और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *