“आया सावन झूम के…” पर थिरके समाजजन, श्री चित्रगुप्त सभा का सावन महोत्सव धूमधाम से आयोजित

गान, अंतराक्षरी और प्रॉप गेम से गुंजा माहौल, महिलाओं-बच्चों ने लिया भरपूर आनंद

उदयपुर। श्री चित्रगुप्त सभा के तत्वावधान में सोमवार को सावन महोत्सव का आयोजन पारंपरिक उल्लास और सांस्कृतिक रंग में सराबोर होकर सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना और उपस्थित समाजजनों के भव्य स्वागत के साथ हुआ। आयोजन स्थल पर सजीवता और सौहार्द का अद्भुत संगम देखने को मिला।

सांस्कृतिक सचिव योगिता माथुर और मुमल माथुर के संयोजन में हुए इस आयोजन में एकल गान, समूह गान, अंतराक्षरी प्रतियोगिता और प्रॉप गेम्स जैसे मनोरंजक कार्यक्रमों ने सभी आयुवर्ग के प्रतिभागियों को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में महिलाओं, बच्चों और पुरुषों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और मंच पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

सभा अध्यक्ष भुवनेश्वर माथुर ने अपने संबोधन में बताया कि आने वाले महीनों में सभा द्वारा सामूहिक पिकनिक, पार्श्व गायक मुकेश नाइट जैसे भव्य आयोजनों की योजना बनाई गई है। साथ ही उन्होंने उपस्थित सभी महिलाओं को स्मृति-उपहार भेंट कर उनका उत्साहवर्धन किया।

इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ भामाशाह हरिमोहन माथुर ने महोत्सव आयोजन हेतु ₹5000 की सहयोग राशि भेंट स्वरूप प्रदान की। सभा उपाध्यक्ष नरेंद्र माथुर ने कार्यक्रम में अतिथियों का सम्मान उपरना ओढ़ाकर किया, जिससे आयोजन की गरिमा और अधिक बढ़ गई।

कार्यक्रम के समापन पर समाजजनों के लिए स्वरुचि भोज का आयोजन किया गया, जहां सभी ने एक साथ मिलकर सादगी और प्रेम के वातावरण में भोजन का आनंद लिया। अंत में सभा सचिव दिनेश माथुर ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत कर सभी का आभार व्यक्त किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *