– ग्राम मोखुंदा में गुरुजनों के सान्निध्य में संपन्न हुआ विशेष आयोजन
पल पल राजस्थान/ महावीर व्यास
मोखुंदा। गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर सूरत से अपने पैतृक गांव पहुंचे समाजसेवी और भामाशाह रमेश चंद्र गुगलिया ने गुरु वंदन और हरियाली के साथ एक प्रेरणादायक मिसाल पेश की।
गुगलिया ने राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय मोखुंदा और सुंदर बहन बालिका सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय में पौधारोपण कर गुरुजनों को नमन किया और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

गांव में शिक्षा और मूलभूत सुविधाओं की दिशा में वर्षों से योगदान दे रहे श्री गुगलिया ने पूर्व में बालिकाओं के लिए वॉशरूम निर्माण हेतु 3.51 लाख और गरीब विद्यार्थियों के लिए स्कूल बैग्स हेतु 80 हजार की सहायता प्रदान की थी। उनका यह कार्य अब भी ग्रामवासियों के बीच चर्चा में बना हुआ है।
मोहम्मद अशरफ रंगरेज ने बताया कि मोखुंदा गांव की ग्राम पंचायत में जैन समाज की लंबे समय से भूमिका रही है। वर्ष 1959 में पंचायती राज की स्थापना के बाद से अब तक जैन समाज से 7 सरपंचों ने गांव का प्रतिनिधित्व किया है।
कभी 150 परिवारों वाला यह समाज अब मात्र 9 मकानों तक सिमट गया है, लेकिन सेवाभाव आज भी उतना ही जीवंत है। इस कार्यक्रम में विद्यालयों के प्रधानाचार्य राजेश जी, रामनिवास तथा व्याख्याता किशनलाल खटीक की उपस्थिति विशेष रही। गुगलिया ने गुरुजनों से अपने छात्र जीवन की स्मृतियों को साझा किया।

ग्रामवासियों और संपूर्ण जैन समाज ने गुगलिया के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए उनके सेवा कार्यों की सराहना की। उनकी प्रेरणा से कई युवा भी समाज सेवा की दिशा में आगे बढ़ने को प्रेरित हो रहे हैं। गुगलिया की यह पहल दिखाती है कि विकास, पर्यावरण और संस्कार – जब तीनों साथ चलें, तभी समाज में सच्ची प्रगति होती है।