कांग्रेस नेतृत्व का मेवाड़ में ज़ोरदार स्वागत, कार्यकर्ताओं में दिखा गज़ब का उत्साह!

पल पल राजस्थान/महावीर व्यास

उदयपुर, राजस्थान की राजनीति में आज का दिन ऐतिहासिक बन गया, जब राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा एवं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के मेवाड़ आगमन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उन्हें अभूतपूर्व जोश और उमंग से स्वागत किया।

एयरपोर्ट पर सैकड़ों की संख्या में मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारेबाज़ी और पारंपरिक अंदाज़ में नेताओं का स्वागत किया। कार्यकर्ताओं ने मेवाड़ी पगड़ी, तिरंगा उपरना और तिरंगे सूत की मालाओं से डोटासरा और जूली का अभिनंदन किया। यह भव्य दृश्य कांग्रेस की जमीनी ताकत और कार्यकर्ताओं की निष्ठा का प्रमाण था। स्वागत समारोह का नेतृत्व कर रहे प्रदेश कांग्रेस के महासचिव एवं प्रवक्ता पंकज कुमार शर्मा ने बताया कि यह दौरा संगठन को नई दिशा देने वाला है। उनके साथ मौजूद प्रमुख नेताओं में ताराचंद मीना, फतेह सिंह राठौड़, कचरू लाल चौधरी, विवेक कटारा, राज सिंह झाला, त्रिलोक पुरबिया, दीपक सुखाड़िया, दिनेश श्रीमाली, भीम सिंह और अजय सिंह जैसे अनेक वरिष्ठ कार्यकर्ता व नेता शामिल थे।
नारों से गूंज उठा मेवाड़
“सोनिया गांधी ज़िंदाबाद!” “राहुल गांधी ज़िंदाबाद!” “गोविंद सिंह डोटासरा ज़िंदाबाद!”
“टीकाराम जूली ज़िंदाबाद!” “कांग्रेस पार्टी ज़िंदाबाद!”

इन नारों की गूंज ने पूरे इलाके को कांग्रेसमय बना दिया और यह स्पष्ट कर दिया कि कार्यकर्ता अपने नेताओं के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार और समर्पित हैं।

संत दर्शन के साथ नई शुरुआत


एयरपोर्ट से रवाना होकर डोटासरा और जूली देबारी मार्ग स्थित जैन संत आचार्य श्री पुलक सागर मुनिराज के दर्शन के लिए पहुँचे। उन्होंने प्रदेश की सुख-शांति, समृद्धि और संगठन की मजबूती के लिए आशीर्वाद प्राप्त किया।

इस अवसर पर पंकज शर्मा ने कहा कि यह दौरा मेवाड़ और वागड़ अंचल के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। संभाग स्तरीय कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में डोटासरा और जूली कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद कर उनमें नई ऊर्जा, संकल्प और संगठनात्मक चेतना का संचार करेंगे। यह दौरा न केवल एक स्वागत समारोह था, बल्कि कांग्रेस संगठन की मजबूती और कार्यकर्ताओं के मनोबल को नई ऊँचाइयों पर ले जाने वाला एक प्रेरणादायक क्षण भी साबित हुआ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *