राजस्थान को मिले 16 नए IAS अफसर, RAS से हुआ प्रमोशन

पल पल राजस्थान

जयपुर। राजस्थान प्रशासन से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। राज्य के 16 RAS अफसरों को भारतीय प्रशासनिक सेवा यानी IAS में प्रमोट कर दिया गया है। इनमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के संयुक्त सचिव और डिप्टी सीएम दीया कुमारी के विशेष सहायक (SA) भी शामिल हैं।

केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग – DOPT ने इन 16 अधिकारियों को प्रमोट करने का आदेश जारी किया है। जल्द ही इन्हें अलग-अलग कैडर अलॉट किया जाएगा। इसके बाद इनका नाम RAS सिविल लिस्ट से हटाकर IAS लिस्ट में अपडेट किया जाएगा।

इन सभी अफसरों को 2024 की IAS वैकेंसी में शामिल किया गया है। हाल ही में दिल्ली में हुई बैठक में इन नामों पर मुहर लगाई गई थी।

RAS से IAS बने अधिकारी:

नवनीत कुमार, सुखवीर सैनी, हरफूल सिंह यादव, राजेश वर्मा, सुरेश चंद्र, महेंद्र कुमार खींची, अजीत सिंह राजावत, अवधेश सिंह, राकेश शर्मा, जगवीर सिंह, ब्रजेश कुमार चंदौलिया, डॉ हरसहाय मीणा, जुगल किशोर मीणा, राकेश राजोरिया, ललित कुमार और डॉ. शिव प्रसाद सिंह।

इन अफसरों के प्रमोशन से राजस्थान को 16 नए IAS अधिकारी मिल गए हैं। इससे प्रशासनिक सेवाओं को मजबूती मिलने की उम्मीद है। DOPT की अधिसूचना के बाद अब इन अधिकारियों की पोस्टिंग और कैडर तय होने की प्रक्रिया शुरू होगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *