पल पल राजस्थान / महावीर व्यास

उदयपुर, 23 जून। राजस्थान सरकार ने रविवार रात राज्यभर में बड़े प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 62 अधिकारियों की तबादला सूची जारी की। इस सूची में उदयपुर और राजसमंद जिलों से संबंधित अधिकारियों के भी तबादले शामिल हैं।
उदयपुर नगर निगम, देवस्थान विभाग और जनजातीय क्षेत्रीय विकास (टीएडी) विभाग में नए आयुक्तों की नियुक्ति की गई है।
उदयपुर नगर निगम के आयुक्त बने अभिषेक खन्ना
उदयपुर नगर निगम की जिम्मेदारी अब युवा और ऊर्जावान IAS अधिकारी अभिषेक खन्ना को सौंपी गई है। खन्ना 2018 बैच के अधिकारी हैं और मूलतः झुंझुनूं से हैं। वे इससे पहले अलवर, चुरू, बीकानेर, सवाई माधोपुर और भीलवाड़ा यूआईटी में अहम पदों पर सेवाएं दे चुके हैं। हाल ही में वे अजमेर में कार्यरत थे।
टीएडी और देवस्थान विभाग की कमान कन्हैयालाल स्वामी के हाथों में
वहीं वरिष्ठ IAS अधिकारी कन्हैयालाल स्वामी को टीएडी आयुक्त नियुक्त किया गया है। साथ ही उन्हें देवस्थान विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। स्वामी 1991 बैच के अनुभवी अधिकारी हैं और मूलतः चूरू जिले से ताल्लुक रखते हैं। उन्होंने अपने करियर में उदयपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में प्रशासनिक सेवाएं दी हैं।
राज्य सरकार के इस कदम को प्रशासनिक दक्षता बढ़ाने और क्षेत्रीय विकास को गति देने के दृष्टिकोण से देखा जा रहा है। उम्मीद की जा रही है कि इन नई नियुक्तियों से उदयपुर और आसपास के क्षेत्रों में विकास कार्यों को नई दिशा मिलेगी।