डॉक्टर रवि शर्मा की मौत, उदयपुर-जयपुर पोस्टमॉर्टम की अलग-अलग रिपोर्ट

उदयपुर के रवींद्रनाथ टैगोर मेडिकल कॉलेज (RNT) के पीजी हॉ​स्टल में डॉक्टर रवि शर्मा की मौत के बाद से बवाल जारी है। मेडिकल कॉलेज से जुड़े हॉस्पिटल्स में चौथे दिन भी करीब 600 से ज्यादा रेजिडेंट्स डॉक्टर्स की हड़ताल जारी है।

वहीं RNT और SMS हॉस्पिटल की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी अंतर आया है। मृतक डॉक्टर रवि शर्मा निवासी मकराना (नागौर) के चचेरे भाई और रेजिडेंट डॉ. प्रशांत शर्मा ने RNT की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट पर सवाल खड़ा किया है। उनका कहना है- RNT ने करंट से मौत नहीं माना है। जयपुर SMS की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में झटके लगने से सिर के पीछ चोट होना सामने आया है।

हॉस्पिटल प्रशासन की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सच्चाई को छुपाया रेजिडेंट और मृतक के चचेरे भाई डॉ. प्रशांत शर्मा ने बताया- डॉक्टर रवि शर्मा की मेडिकल कॉलेज के पीजी हॉ​स्टल में रखे वाटर कूलर में करंट से मौत हुई थी। हादसा बुधवार देर रात (18 जून) को हुआ था। उनका कहना है- हॉस्पिटल प्रशासन की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सच्चाई को छुपाया जा रहा है। रिपोर्ट में न तो मौत का कोई स्पष्ट कारण दर्ज किया गया है और न ही करंट लगने जैसी घटना का कोई जिक्र है।

जयपुर SMS हॉस्पिटल की मेडिकल टीम डॉ. दीपाली पाठक के नेतृत्व में एक प्लास्टिक सर्जन, एक पैथॉलोजिस्ट और एक अन्य मेडिकल ज्यूरिस्ट शनिवार को पहुंची थी। उन्होंने दोबारा पोस्टमॉर्टम किया था। उसकी रिपोर्ट पुलिस से प्राप्त की है, जिसमें डॉक्टर रवि की मौत करंट से होना सामने आया है।

दोनों पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में क्या लिखा है

  1. RNT की रिपोर्ट- बॉडी में सिर्फ रगड़ के निशान बताए गए है।
  2. SMS की रिपोर्ट- झटके लगने से सिर के पीछे चोट बताई गई है। फेफड़ों का नेचर भी बताया गया है।
  3. कॉलेज प्रशासन ने कराई सैम्पल में हेराफेरी: डॉ प्रशांत मृतक डॉ रवि शर्मा के चचेरे भाई डॉ. प्रशांत शर्मा का कहना है कि प्रशासन की मौत हो चुकी है। मैं अपने आप को बहुत लाचार फील कर रहा हूं कि इस आजाद देश में एक पढ़ा लिखा डॉक्टर करंट से मारा जाता है। उसकी कोई सुध नहीं लेता है तो शायद आम जनता का क्या हाल होता होगा। मैं अंदर से मर चुका है कि ये क्या हो रहा है। यहां का मेडिकल बोर्ड खुद को बचाने के लिए सैम्पल के साथ हेराफेरी कैसे कर सकता है।डॉक्टर की मौत, उदयपुर-जयपुर की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट अलग-अलग
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *