पल पल राजस्थान
भीलवाड़ा। भीलवाड़ा जिले के बनेड़ा थाना क्षेत्र में चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब मंदिर भी सुरक्षित नहीं रहे। थाने से महज़ कुछ कदम की दूरी पर स्थित गूंदी के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर को चोरों ने अपना निशाना बनाया।
चोर देर रात मंदिर के चैनल गेट का ताला तोड़कर अंदर घुसे और दानपात्र से नकद राशि, चांदी के सिक्के, सिंहासन और आभूषण चोरी कर ले गए।
वारदात की जानकारी गुरुवार सुबह उस समय सामने आई जब मंदिर के पुजारी जितेंद्र आचार्य रोजाना की तरह पूजा के लिए मंदिर पहुंचे। उन्होंने मंदिर का चैनल गेट टूटा देखा और भीतर का दृश्य देखकर सन्न रह गए। दान पात्र टूटा हुआ था और नकदी गायब थी।
चोरों ने न सिर्फ दान पात्र तोड़ा, बल्कि निज मंदिर का कांच का लॉक भी तोड़कर वहां से चांदी के सिक्के, चांदी का सिंहासन और अन्य कीमती आभूषण चुरा लिए।
इतना ही नहीं, मंदिर परिसर के पीछे स्थित स्टोर रूम को भी चोरों ने खंगाल डाला और वहां का सामान बिखेर दिया।
चोरी की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंच गए और घटना को लेकर गहरा रोष जताया। लोगों ने मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए।
पुजारी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया गया है। मंदिर से नकदी, चांदी के सिक्के, सिंहासन और आभूषण चोरी होने की बात सामने आई है। मौका मुआयना कर जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ा जाएगा।