अवैध क्लीनिकों पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई

पल पल राजस्थान – हर्ष जैन

Udaipur News उदयपुर जिले में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए देवला और बेकरिया के आदिवासी बहुल क्षेत्रों में संचालित अवैध क्लीनिकों पर शिकंजा कसा है। जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देशन और सीएमएचओ डॉ. अशोक आदित्य की देखरेख में इस अभियान को अंजाम दिया गया।

कार्रवाई के तहत पांच क्लीनिकों को सीज कर दिया गया, जबकि दो अन्य क्लीनिकों की जांच जारी है। अधिकारियों के अनुसार, ये क्लीनिक बिना मान्यता और आवश्यक चिकित्सा सुविधाओं के संचालित हो रहे थे, जिससे आमजन की सेहत को गंभीर खतरा हो सकता था।

स्वास्थ्य विभाग ने चेतावनी दी है कि अवैध रूप से संचालित चिकित्सा संस्थानों के खिलाफ इसी तरह की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। प्रशासन का उद्देश्य आम जनता को सुरक्षित और प्रमाणित चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराना है।

Spread the love