अजमेर में 7 महीने के अपहरण किए गए मासूम बच्चे का 5 लाख रुपए में सौदा, आरोपी गिरफ्तार

पल पल राजस्थान

अजमेर। अजमेर के माखुपुरा इलाके से किडनैप किए गए 7 महीने के मासूम बच्चे को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। बदमाशों ने इस बच्चे का 5 लाख रुपये में सौदा करने की साजिश रची थी। लेकिन पुलिस की मुस्तैदी से मासूम की जिंदगी बच गई।

रविवार सुबह करीब 4 बजे अजमेर के माखुपुरा पुलिया के नीचे चैनराज अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ सो रहे थे। इसी दौरान बाइक पर सवार दो बदमाश वहां पहुंचे। इनमें से एक बदमाश ने 7 महीने के मासूम मनराज और उसके तीन साल के भाई को उठाया। लेकिन जैसे ही बड़ा बच्चा रोने लगा, बदमाश उसे छोड़कर 7 महीने के मासूम को लेकर फरार हो गए।

जैसे ही घटना की सूचना पुलिस को मिली, एसपी वंदिता राणा के नेतृत्व में 100 से ज्यादा पुलिसकर्मियों की टीमें लगाई गईं। घटनास्थल के आसपास के 400 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई। जांच में सामने आया कि आरोपी रामगंज थाना क्षेत्र की तरफ भागे थे। जब पुलिस ने इलाके में दबिश दी तो एक घर से दो युवकों के साथ मासूम को बरामद कर लिया गया।

पुलिस ने एक आरोपी कुणाल गुप्ता उर्फ बबलू को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दूसरे आरोपी दीपक को हिरासत में लिया गया है। मुख्य साजिशकर्ता इंद्राज अब भी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस की टीमें जुटी हुई हैं।
पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपियों ने बच्चे का हुलिया बदल दिया था। उसे अच्छे कपड़े पहनाए गए थे ताकि शक न हो। बच्चे को संभवतः बाहर भेजने की तैयारी थी।

फिलहाल पुलिस मुख्य आरोपी इंद्राज की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। एसपी वंदिता राणा ने बताया है कि इंद्राज की गिरफ्तारी के बाद ही इस पूरे रैकेट का पर्दाफाश हो सकेगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *