लावारिस ट्रक से 5500 किलो डोडा पोस्त बरामद, बाजार में कीमत 3.30 करोड़ रुपए

पल पल राजस्थान

अजमेर। अजमेर की रामगंज थाना पुलिस ने नेशनल हाईवे 58 पर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए लावारिस खड़े ट्रक से 5500.140 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद किया है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 3.30 करोड़ रुपए आंकी गई है। पुलिस ने 260 कट्टों में भरा मादक पदार्थ जब्त कर अज्ञात तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है।

रामगंज थाने के सब इंस्पेक्टर अनिल गुजराल के बताया- पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। एसपी वंदिता राणा के निर्देश पर गठित टीम ग्राम दौराई के पास नेशनल हाईवे पर वाहनों की जांच कर रही थी, तभी एक लावारिस ट्रक मिला जिससे यह बरामदगी हुई। मामले की जांच अलवर गेट थाना प्रभारी नरेंद्र जाखड़ कर रहे हैं।

बाजार में कीमत साढे तीन करोड़ रुपए
सब इंस्पेक्टर ने बताया कि टीम की ओर से पास जाकर चेक किया गया तो ट्रक को काले रंग के तिरपाल से मजबूती से ढका हुआ था और ट्रक में कोई चालक मौजूद नहीं था। टीम की ओर से संदिग्ध अवस्था में खड़े ट्रक के संबंध में आसपास पूछताछ की गई तो किसी को उसकी जानकारी नहीं थी। ट्रक पर लेकर नंबर की जांच की गई तो ट्रक झारखंड का बताया गया है।

चेक करने पर ट्रक के अंदर से करीब 260 कट्टे बरामद हुए। जिनके अंदर 5500.140 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ। जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत साढे तीन करोड़ रुपए है। मामले में एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *