सेंट पॉल स्कूल के 40 वैन-ऑटो जब्त,यातायात नियमों के उल्लंघन

बांसवाड़ा. पुलिस ने स्कूली बच्चों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एक बड़ी कार्रवाई करते हुए, सेंट पॉल स्कूल के बाहर अभियान चलाकर करीब 40 वैन और ऑटो को जब्त किया है। यह कार्रवाई यातायात नियमों के लगातार उल्लंघन और ओवरलोडिंग की मिल रही शिकायतों के आधार पर की गई।

पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी के निर्देश पर यह ‘यातायात सुरक्षा’ अभियान शुरू किया गया, जिसके तहत मंगलवार को राजतालाब थाना पुलिस ने दाहोद रोड पर स्थित सेंट पॉल स्कूल के बाहर कार्रवाई की। राजतालाब थानाधिकारी देवीलाल मीणा ने बताया कि इन जब्त किए गए वाहनों में क्षमता से अधिक बच्चों को भरना (ओवरलोडिंग), वाहन का बिना फिटनेस के चलना और वैध परमिट का न होना जैसी गंभीर अनियमितताएं पाई गईं। सेंट पॉल विद्यालय के वाहनों के खिलाफ ये शिकायतें लंबे समय से मिल रही थीं।

पुलिस, डीटीओ और ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों की मौजूदगी में इन सभी 40 वाहनों को मौके से जब्त कर पुलिस लाइन में खड़ा करवा दिया गया है और उनके खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

वहीं, सेंट पॉल स्कूल के प्रिंसिपल विलियम कटारा ने इस संबंध में बताया कि स्कूल का बच्चों को स्कूल लाने वाले इन वाहनों से कोई एग्रीमेंट नहीं है, और परिजन अपने स्तर पर छात्रों को भेजने की व्यवस्था करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि स्कूल ने पहले ही बच्चों, उनके परिजनों और ड्राइवरों को वाहनों के डाक्यूमेंट्स की जाँच करने और यातायात नियमों का पालन करने के लिए सूचित कर दिया था। प्रशासन की यह सख्ती बच्चों की सुरक्षा में लापरवाही बरतने वाले स्कूल वाहन संचालकों के लिए साफ संकेत है।

Spread the love