
अजमेर की सिविल लाइन थाना पुलिस ने हाई सिक्योरिटी जेल में मोबाइल फोन और स्मार्ट वॉच का उपयोग करने वाले दो हार्डकोर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। दोनों हार्डकोर अपराधियों का जेल की बैरक में मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच का इस्तेमाल करना प्रमाणित पाया गया था। पुलिस गिरफ्तार दोनों आरोपियों से पूछताछ में जुटी है।
सिविल लाइन थाना पुलिस के अनुसार टीम ने कार्रवाई करते हुए घुघरा की हाई सिक्योरिटी जेल से हार्डकोर अपराधी हरियाणा हिसार निवासी ऊधमसिंह और रोहतक निवासी मोनू उर्फ सूखा को गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ 9 जून को हाई सिक्योरिटी जेल प्रशासन ने मुकदमा दर्ज करवाया था।
पुलिस अनुसंधान में दोनों के खिलाफ जेल की बैरक में अनुचित सामग्री इस्तेमाल करना पाया गया। सब इंस्पेक्टर भारती गिरिराज ने अनुसंधान के बाद उधम व मोनू उर्फ सुख को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया।
सर्च में मिला था मोबाइल व वॉच
पुलिस जांच में सामने आया कि मोनू उर्फ सूखा व उधम सिंह हत्या के मामले में हाई सिक्योरिटी जेल में है। 9 जून को वार्ड एक में आकस्मिक तलाशी ली गई। वार्ड एक के तीन नंबर ब्लॉक की पांच नंबर सेल में हरियाणा रोहतक के मोनू उर्फ सूखा से स्मार्ट वॉच वह चालू हालत में सिम कार्ड, चार्जर, एडॉप्टर मिला। तलाशी में हिसार के उधम सिंह के शौचालय के दीवार में छुपा मोबाइल फोन व सिम कार्ड बरामद किया।