पल पल राजस्थान – हर्ष जैन
उदयपुर। उदयपुर में बीते दिनों उदय सागर के पास एक गार्डन में हुई युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मात्र 48 घंटे के भीतर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान मांगीलाल उर्फ जगदीश और मदन लाल के रूप में हुई है। दोनों ही कुराबड़ थाना क्षेत्र के बालों का गुड़ा गांव के निवासी हैं।
पूछताछ में इन दोनों ने शंकर डांगी की हत्या करना स्वीकार कर लिया है। उनका कहना है कि उन्होंने शंकर डांगी से पैसे उधार लिए थे, और समय पर रकम न लौटाने पर शंकर डांगी उनसे मारपीट और गाली-गलौज करता था। इन्हीं कारणों से डर और गुस्से में आकर दोनों ने मिलकर शंकर डांगी की हत्या कर दी।
इस मामले का खुलासा करने में उदयपुर डीएसटी और प्रतापनगर थाना पुलिस की अहम भूमिका रही। पुलिस की तत्परता और सटीक कार्रवाई के चलते मात्र दो दिनों में इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली गई। फिलहाल दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है।