वेतन नहीं मिलने पर ब्राह्मण समाज में रोष, विप्र महासेना ने संभागीय आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

पल पल राजस्थान। महावीर व्यास

उदयपुर |

झल्लारा तहसील में रिसोर्स पर्सन के पद पर कार्यरत श्री योगेश मेहता को पिछले 12 माह से वेतन नहीं मिलने के विरोध में मंगलवार को विप्र महासेना राजस्थान ने संभागीय आयुक्त कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। इस दौरान संगठन के पदा

धिकारियों ने आयुक्त से मुलाकात कर मामले की गंभीरता से अवगत करवाया और जल्द वेतन जारी करवाने की मांग की।

ज्ञापन में बताया गया कि श्री योगेश मेहता पिछले एक साल से लगातार सेवाएं दे रहे हैं, बावजूद इसके अब तक उन्हें एक भी माह का वेतन नहीं मिला है। इससे उनके समक्ष आर्थिक संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई है।

संभागीय आयुक्त ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस मौके पर विप्र महासेना के संस्थापक राजेश मेनारिया, प्रदेश उपाध्यक्ष गजेंद्र मेनारिया, संदीप जोशी, पराग शर्मा, विनोद जोशी, सतीश जोशी, शुभम मेनारिया, प्रशांत मेनारिया और निलेश केजड़ सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

समाजजनों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द वेतन भुगतान नहीं हुआ तो आगे आंदोलनात्मक कदम उठाए जाएंगे।

Spread the love