पल पल राजस्थान
जयपुर। जयपुर के विश्वकर्मा थाना क्षेत्र में एक युवक ने अपनी ही पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी ने शव को प्लास्टिक के कट्टे में बंद कर कबाड़ गोदाम में छिपा दिया और फिर बच्चों के साथ घर जाकर सो गया। पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ जारी है।
एसीपी चौमूं अशोक चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतका की पहचान 27 वर्षीय फरीन कुरैशी के रूप में हुई है। वह अपने पति मोहम्मद अकील कुरैशी और दो बच्चों के साथ जयपुर के भट्टा बस्ती इलाके में रहती थी। पति पिछले डेढ़ साल से बढारणा गांव में एक कबाड़ गोदाम पर काम कर रहा था।
गुरुवार सुबह अकील ने पत्नी को बहाने से गोदाम बुलाया, जहां पुलिया के नीचे सुनसान जगह पर उसने गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को प्लास्टिक के कट्टे में डालकर ऊपर से सील कर दिया और गोदाम के पिछले हिस्से में छिपा दिया।
शुक्रवार सुबह पुलिस को शव मिलने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची एफएसएल टीम और पुलिस ने सबूत जुटाए और शव को कांवटिया हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी भेज दिया। शव अर्धनग्न अवस्था में मिला, जिससे अंदेशा जताया गया कि आरोपी ने कपड़े उतारकर शव को छिपाने की कोशिश की।
पुलिस पूछताछ में आरोपी अकील ने कबूल किया कि वह घरेलू विवादों से परेशान था और इसी कारण उसने हत्या की योजना बनाई थी। उसने यह भी बताया कि घटना के बाद वह मानसिक रूप से बेचैन रहा और अपने एक दोस्त को हत्या की बात बताकर सरेंडर करने की इच्छा जताई थी।
फिलहाल पुलिस ने हत्या के मामले में आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है।