वल्लभनगर थाना पुलिस ने महिला के साथ मिलकर हनी ट्रैप में फसाने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश, तीन आरोपी गिरफ्तार

पल पल राजस्थान – हर्ष जैन

उदयपुर। वल्लभनगर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए महिला के साथ मिलकर हनी ट्रैप में फंसाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। वही पीड़ित को झांसे में रखकर हड़पा गया संपूर्ण माल भी बरामद किया है। प्रार्थी गोपी लाल पिता भूरा गुर्जर निवासी करणपुर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। जिसमें बताया की कविता शर्मा नाम की लड़की ने फोन करके मिलने के लिए बुलाया। जहां मोटरसाइकिल पर बरकतों की मंगरी से करणपुर जाते समय दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए गैंग के अन्य सदस्यों ने रास्ते में मारपीट शुरू कर दी। छीना झपटी करके मोबाइल फोन एवं मोटरसाइकिल ले ली। आरोपियों ने मारपीट करते हुए बलात्कार के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर जबरन दूसरी बाइक पर बैठा दिया। इसके बाद आवरी माता मंदिर के पास स्थित एक धर्मशाला के अंदर कमरे पर ले गए। जहां पर सोने की रामनामी, सोने के दो मादलिया, कान की दो सोने की बालियां के साथ 11500 रोकड़ ले लिए। पीड़ित के मोबाइल से मां को फोन कर पांच लाख रुपए की फिरौती मांगी। इस पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज करके अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी। इस मामले की गंभीरता को देखकर जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजना सुखवाल के सुपरविजन में वृत्ता अधिकारी राजेंद्र सिंह जैन के नेतृत्व में थाना अधिकारी दिनेश पाटीदार द्वारा विशेष टीम गठित की गई। पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी कैमरो को चेक करके साइबर टीम की सहायता से प्राप्त लोकेशन के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू की। पुलिस की भनक लगने पर आरोपी फिरौती की रकम के लिए अलग-अलग स्थान पर बुलाते रहे। इसी बीच सुनसान जगह पर फिरौती की रकम लेने के लिए आए तीन बदमाशों को पुलिस टीम ने सादे वस्त्रों में घेरा डालकर पकड़ लिया। इस प्रकरण में पुलिस ने गैंग के मुख्य सरगना दशरथ सिंह उर्फ़ शैतान सिंह पिता गोवर्धन सिंह निवासी अगोरिया थाना भदेसर, मोतीलाल पिता उदा डांगी निवासी कटका का कुआं महाराज की खेड़ी, दीपक भाट पिता गोपाल भाट निवासी केवलपुरा बड़ीसादड़ी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी गैंग की महिला सदस्य से फोन करवा कर लोगों को जाल में फंसाते थे। इसके बाद अन्य सदस्यों द्वारा बलात्कार व छेड़छाड़ के जूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर लूटपाट करते थे। आरोपी दशरथ सिंह उर्फ़ शैतान सिंह के खिलाफ चित्तौड़गढ़ सदर, कोतवाली एवं भदेसर थाने में प्रकरण दर्ज है। मोतीलाल डांगी के खिलाफ डबोक, प्रतापनगर व कुराबड थाने में मामले दर्ज है। वही दीपक भट्ट के खिलाफ भी चित्तौड़गढ़ जिले के कई थानों में मामले दर्ज है। इस कार्रवाई में थाना अधिकारी दिनेश पाटीदार के साथ सहायक उप निरीक्षक रमेश चंद्र, हेड कांस्टेबल भेरूलाल, कांस्टेबल जगमोहन, मुकेश, सुरेश, नीरज, जसवंत, शंकर सिंह एवं साइबर सेल के कांस्टेबल लोकेश रायकवाल मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *