घाटावाला मंदिर में चोरी करने वाले 2 आरोपी पकड़े, स्कूटी और 2 बाइक बरामद, लोहे की रोड से दानपेटी तोड़ने की थी कोशिश

पल पल राजस्थान/ महावीर व्यास

उदयपुर. घाटावाला मंदिर में हुई चोरी का खुलासा करते हुए प्रतापनगर थाना पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, वहीं एक नाबालिग को डिटेन किया गया है। चोरों ने मंदिर से पीतल के धूपारणे चुराए थे, साथ ही अहमदाबाद से स्कूटी और प्रतापनगर से 2 बाइक चोरी करने की बात भी कबूल की है। पुलिस ने चोरी की गई स्कूटी और दोनों बाइक को बरामद कर लिया है।

थानाधिकारी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में मुकेश कालबेलिया (निवासी बाघपुरा), पवन उर्फ पिंटू नायक (निवासी वल्लभनगर) और मनोज कालबेलिया (निवासी डबोक) शामिल हैं। पूछताछ में इन्होंने डबोक से पानी की 2 मोटर और केबल चुराने की वारदात भी स्वीकार की है।

CCTV में कैद हुआ था मंदिर में घुसा चोर

देबारी निवासी किशोर सिंह देवड़ा ने 5 जुलाई को रिपोर्ट दी थी कि 11 जून की रात बदमाश मंदिर में घुसे। एक बदमाश ने लोहे की रोड से दानपेटी तोड़ने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हुआ, जबकि दूसरा दो पीतल के धूपारणे चुरा ले गया।

पुजारी को अगली सुबह दानपेटी क्षतिग्रस्त हालत में मिली। CCTV फुटेज खंगालने पर चोर की करतूत सामने आई। इसी आधार पर पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर उन्हें धरदबोचा।

पुलिस की टीम को मिली सफलता

इस कार्रवाई में एएसआई पर्वत सिंह सिसोदिया के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अहम भूमिका निभाई। चोरी की वारदातें कबूलने के साथ ही चोरों के पास से चोरी का सामान और वाहन भी बरामद कर लिए गए हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *