35.50 लाख की वसूली के मामले में था वांछित, 5 हजार का इनाम घोषित
पल पल राजस्थान/ महावीर व्यास

‘उदयपुर। पुलिस ने दिलीप नाथ के संगठित अपराधी गिरोह के प्रमुख सदस्य और 5 हजार के ईनामी बदमाश लखन खटीक उर्फ मोंटी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर एक पीड़ित को धमकाकर जमीन का एग्रीमेंट कराने और 35 लाख 50 हजार रुपए की अवैध वसूली का आरोप है।
गिरोह पर पहले भी कसा शिकंजा
इस मामले में इससे पहले हार्डकोर अपराधी दिलीप नाथ, नरेश वैष्णव, नरेश पालीवाल, विष्णु पालीवाल और नारायण दास वैष्णव को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस का कहना है कि गिरोह जमीन विवाद और धमकी देकर पैसों की उगाही के कई मामलों में सक्रिय रहा है।
ऐसे दी गई थी धमकी
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल स्वरूप मेवाड़ा ने बताया कि दिलीप नाथ और उसके साथियों ने सुनियोजित षड्यंत्र के तहत सुखेर क्षेत्र के पीड़ित को घर से उठाकर जान से मारने की धमकी दी और बडगांव तहसील कार्यालय में ले जाकर जबरन जमीन का एग्रीमेंट कराया। पीड़ित और उसकी बच्ची को मारने की धमकी देकर मोटी रकम ऐंठी गई।
कई धाराओं में केस दर्ज
मामले में थाना सुखेर पर प्रकरण संख्या 121/25 धारा 111(2)(3), 111(3), 111(8), 140(2), 308(2), 308(3), 308(4), 318(2), 318(4), 61 बीएनएस 2023 में केस दर्ज किया गया।
टीम ने की घेराबंदी
8 अगस्त 2025 को सुखेर थाना प्रभारी रविंद्र सिंह और उनकी टीम ने 32 वर्षीय लखन खटीक को बडगांव से डिटेन किया। पूछताछ के बाद पुलिस उप अधीक्षक सूर्यवीर सिंह राठौड़ ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
अन्य आरोपी भी वांछित
पुलिस ने अन्य आरोपियों—वीरेन्द्र सिंह (निलंबित पुलिस कांस्टेबल), गजेन्द्र चौधरी, देवेंद्र गायरी उर्फ डेविड, शंकर सिंह, पीटू कलाल, कमल दया, हेमराज डांगी और अन्य—को नामजद किया है। इनमें गजेन्द्र, देवेंद्र, हेमराज और कमल दया की गिरफ्तारी पर 2-2 हजार रुपए और पीटू कलाल पर 5 हजार रुपए का इनाम घोषित है।