बिजली निगम की और से शहर के कई इलाकों में आज रखरखाव के चलते बिजली बंद रखी जाएगी। शहर के अलग-अलग इलाकों में बिजली बाधित रहेगी।
जानिए समय और इलाके जहां बंद रहेगी बिजली
सुबह 10 से शाम 4 बजे तक : अम्बेरी, रीको, मारुति, राजलक्ष्मी, फोरपोल, विनीत सुनेर, सुखेर गांव, सापेटिया, अंबेरी उद्योग विहार, पुलक विहार, 200 फीट रोड, महावीर वैली, मधुसूदन गली।
सुबह 10 से शाम 4:30 बजे तक : DPS स्कूल, महिला थाना, सरकारी क्वार्टर, लुहड़िया हॉस्पिटल के सामने फॉरेंसिक लैब, एम्बियंस होटल, मारुति विहार, श्रीजी विहार, आशीर्वाद नगर, सेरेमनी रिसोर्ट, माधव विहार, खनिज नगर, बिजासन नगर, रूप नगर, गरीब नवाज कॉलोनी, मैग्नस हॉस्पिटल, सांची ग्लोरिया, सांची एनक्लेव, आर्ची पैराडाइस, गैलेक्सी अपार्टमेंट, सिल्वर अपार्टमेंट, प्रगति नगर, देवांश होटल, न्यू अर्थ हॉस्पिटल, बालाजी विहार, मीरा नगर, बी ब्लॉक, वेनिस अपार्टमेंट। सुबह 10 से शाम 5 बजे तक : नाकोड़ा कॉम्प्लेक्स,
चाणक्यपुरी, गुरु नानक स्कूल, सेवा नगर, पुराना सैटेलाइट रोड सेक्टर 4, टैगोर नगर, परतानी हॉस्पिटल क्षेत्र।