सांसद से मुलाकात के बाद मिला आश्वासन, आंदोलन जारी रखने की चेतावनी
पल पल राजस्थान/ महावीर व्यास

उदयपुर। सुखाड़िया विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव की बहाली को लेकर छात्रों का आंदोलन मंगलवार को और अधिक उग्र हो गया। आंदोलन के दूसरे दिन छात्रों ने जिला कलेक्ट्रेट के बाहर जोरदार प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की और जबरन परिसर में घुसने का प्रयास किया, जिससे कुछ समय के लिए अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने स्थिति को संभालते हुए छात्रों को रोका।
प्रदर्शनकारी छात्र सांसद मन्ना लाल रावत से मिलने की मांग पर अड़ गए। हंगामे की सूचना मिलते ही सांसद रावत स्वयं कलेक्ट्रेट से बाहर आए और प्रदर्शनकारी छात्रों से बातचीत की। उन्होंने छात्रों की बात को गंभीरता से सुनते हुए भरोसा दिलाया कि वे बुधवार को जयपुर जाकर मुख्यमंत्री से मिलेंगे और राज्यभर के विश्वविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग रखेंगे।
सांसद ने छात्रों से शांति बनाए रखने और लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन को आगे बढ़ाने की अपील की। वहीं, छात्रों का कहना था कि जब तक चुनाव की घोषणा नहीं होती, उनका आंदोलन जारी रहेगा।

प्रदर्शन में सुखाड़िया विश्वविद्यालय के प्रमुख छात्र नेता रौनक राज सिंह, प्रवीण टांक, और त्रिभुवन सिंह सहित बड़ी संख्या में छात्र शामिल हुए। छात्र नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि जल्द छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित नहीं की गई, तो आंदोलन को राज्य स्तर पर तेज किया जाएगा।