पल पल राजस्थान/ महावीर व्यास

उदयपुर की प्रतापनगर थाना पुलिस ने बीती रात अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर बड़ी चोट करते हुए 1 करोड़ रुपए का डोडा-चूरा और एक पिस्टल व 4 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। कार्रवाई देबारी टी-पॉइंट पर की गई, जहां पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक संदिग्ध पिकअप को रुकवाने की कोशिश की।
गाड़ी को रोकने के बजाय आरोपी तेज रफ्तार में गाड़ी को मेघवालों की घाटी की ओर भगाने लगे। पीछा करने पर आरोपी गाड़ी को सड़क किनारे छोड़ अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।
जांच में पिकअप से 68 कट्टों में करीब 1395 किलो डोडा-चूरा और खलासी की सीट से एक पिस्टल व 4 कारतूस बरामद हुए।
थानाधिकारी राजेन्द्र सिंह ने बताया कि आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीमें जंगल और पहाड़ियों में सर्च ऑपरेशन चला रही हैं। आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट में मामला दर्ज कर जांच जारी है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि यह डोडा-चूरा कहां से लाया गया और कहां ले जाया जा रहा था।