पल पल राजस्थान/ महावीर व्यास
उदयपुर। जनसेवा के पावन संकल्प को लेकर दिन-रात समर्पित भाव से कार्य कर रही संस्था ‘रक्तदाता युवा वाहिनी’ को जोधपुर में आयोजित राष्ट्रीय रक्तदाता सम्मान समारोह में “लाल बून्द जिंदगी रक्षक सेवा संस्थान” द्वारा सम्मानित किया गया। यह सम्मान संस्था को निरंतर रक्त सेवा और मानवता के प्रति समर्पण भाव के लिए प्रदान किया गया।बॉलीवुड सितारों के करकमलों से सम्मान हुआ, इस भव्य समारोह में मंच की शोभा बढ़ाने पहुँचे बॉलीवुड अभिनेता तुषार कपूर व गुलशन ग्रोवर, जिन्होंने संस्था को यह सम्मान प्रदान किया।

इस दौरान सामाजिक न्याय मंत्री अविनाश गहलोत, राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत, जोधपुर शहर विधायक अतुल भंसाली, संत रामस्वरूप जी महाराज, सूरसागर आश्रम, एम.एल. गर्ग, आईजी मौजूद रहे, संस्था ने इस अवसर पर अपने वक्तव्य में कहा कि यह सम्मान उन समर्पित रक्तवीरों को समर्पित है जिन्होंने निःस्वार्थ भाव से रक्तदान कर पीड़ित मानवता की सेवा में योगदान दिया है। “हमारा हर कदम, हर सेवा, उन्हीं के सहयोग से संभव हो पाया है।
‘रक्तदाता युवा वाहिनी’ आज रक्तदान क्षेत्र में एक प्रेरणास्रोत बन चुकी है। संस्था का मानना है कि “रक्त देना जीवन देना है, यह केवल सेवा नहीं, यह एक संकल्प है।