
उदयपुर के गोगुंदा में एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। बीती रात करीब 11:30 बजे एक तेज रफ्तार बेकाबू ट्रेलर टोल बूथ की केबिन से जा टकराया। सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि ट्रेलर करीब दो फीट के डिवाइडर पर चढ़ते हुए सीधा केबिन में घुस गया।
राहत की बात यह रही कि घटना के समय टोल बूथ की वह लाइन बंद थी। न तो केबिन में कोई कर्मचारी मौजूद था और न ही आगे कोई वाहन खड़ा था। अगर ऐसा होता तो बड़ी जनहानि हो सकती थी। हादसे में टोल बूथ की केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
घटना के बाद टोल नाके पर कार्यरत कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही गोगुंदा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली।
जानकारी के अनुसार, पिंडवाड़ा की तरफ से आ रहा ट्रेलर बेकाबू होकर टोल बूथ से टकरा गया। हादसे में ट्रेलर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक भी घायल हो गया, जिसे गोगुंदा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।