राजस्थान की सियासत गरमाई, उदयपुर सांसद मन्नालाल रावत ने BAP सांसद राजकुमार रोत पर बोला तीखा हमला

उदयपुर, राजस्थान की राजनीति में एक बार फिर गर्माहट आ गई है। उदयपुर से बीजेपी सांसद डॉ. मन्नालाल रावत ने आज बांसवाड़ा-डूंगरपुर के सांसद और भारत आदिवासी पार्टी (BAP) के प्रमुख नेता राजकुमार रोत पर तीखा हमला बोला। रावत ने आरोप लगाया कि “बीएपी एक लुटेरी गैंग बन गई है और इसका सरगना खुद राजकुमार रोत हैं।”

BAP पर गंभीर आरोप

डॉ. रावत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा:

  • BAP नेता युवाओं को पत्थरबाज बना रहे हैं और देवताओं का अपमान कर रहे हैं।
  • वे धर्मांतरण को बढ़ावा दे रहे हैं और मेवाड़-वागड़ को ‘बांग्लादेश’ बनाना चाहते हैं।
  • पार्टी की गतिविधियां समाज में भ्रम और उग्रता फैला रही हैं।

उन्होंने ये भी कहा कि BAP के बागीदौरा विधायक जेपी पटेल को ACB ने रिश्वत लेते हुए पकड़ा, जिससे पार्टी की नीयत और कार्यशैली उजागर होती है।

राजकुमार रोत पर वसूली के आरोप

डॉ. रावत ने दावा किया कि रोत की टीम स्कूल और कॉलेज के टीचर्स व स्टूडेंट्स से वसूली करती है और इनका काम केवल बीजेपी, आरएसएस और वनवासी कल्याण आश्रम को गाली देना रह गया है।

कांकरी डूंगरी मामले में जांच की मांग

सांसद रावत ने डूंगरपुर के कांकरी डूंगरी प्रकरण की NIA से जांच कराने की मांग की और आरोप लगाया कि रोत और उनकी टीम लगातार कानून व्यवस्था को बिगाड़ने की साजिश कर रही है।

ईसाई धर्म फैलाने के एजेंडे का आरोप

डॉ. रावत ने यह भी आरोप लगाया कि बीएपी, आदिवासी महिलाओं को मंगलसूत्र व सिंदूर न पहनने के लिए उकसाती है और देश में ईसाई धर्म फैलाने का एजेंडा चला रही है।

बीजेपी नेताओं की एकजुटता

प्रेस कॉन्फ्रेंस में उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा और भाजपा शहर अध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़ भी मौजूद थे। दोनों ने भी बीएपी पर सांप्रदायिक उकसावे और विकास विरोधी राजनीति का आरोप लगाया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *