पल पल राजस्थान – हर्ष जैन
उदयपुर में मेवाड़ राज परिवार के सदस्य अरविंद सिंह मेवाड़ के निधन के बाद पूरे मेवाड़ में शोक की लहर है आपको बता दे की अरविंद सिंह मेवाड़ के अंतिम दर्शन को कई नाम हस्तियां उदयपुर राजमहल में पहुंची है राजमहल के शम्भू निवास से अरविंद सिंह मेवाड़ की अंतिम यात्रा शुरू हुई जो महासतिया पहुँचेगी अरविंद सिंह मेवाड़ की दूरदृष्टि सोच के परिणाम फलस्वरूप ही आज उदयपुर वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में जाना जाता है मेवाड़ ने उदयपुर सहित राजस्थान की विरासत और धरोहर को बचाने के लिए काफी प्रयास किए हैं जिससे आज कई धरोहर सुरक्षित व संरक्षित है मेवाड़ के इस योगदान को राजस्थान ही नहीं वरण पूरी दुनिया में अलग ही दृष्टि से देखा जाता है।



शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी, पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया, मशहूर कवि व कलाकार शैलेश लोढ़ा, क्रिकेटर अजय जडेजा, गायक छोटू सिंह रावला, ताज ग्रुप के सीईओ पुनीत चटवाल, उदयपुर एसपी योगेश गोयल सहित तमाम लोग शोक जताने पहुंचे हैं।
देहली गेट चौराहे पर मौजूद स्थानीय लोग और व्यापारी अंतिम दर्शन के लिए कतार में खड़े हैं। यात्रा करीब एक किमी लंबी है। अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में राजपरिवार से जुड़े लोगों के अलावा अन्य लोग भी शामिल हुए हैं।