खेलो इंडिया अस्मिता महिला रग्बी लीग वेस्ट जॉन में राजस्थान ने जीता रजत पदक 

उदयपुर। भारत सरकार, भारतीय खेल प्राधिकरण व भारतीय रग्बी यूनियन के तत्वाधान मे पुरे भारत मे चलाई जा रही खेलो इंडिया अस्मिता महिला रग्बी लीग के तहत राजस्थान टीम ने सीनियर/जूनियर/सब जूनियर टीमों ने पदक जीता।

उदयपुर संघ के सचिव विजेंद्र कुलदीप ने बताया कि राजस्थान रग्बी फुटबॉल संघ द्वारा आयोजित अस्मिता महिला लीग में राजस्थान की सभी टीमों ने पदक जीते। यह अस्मिता महिला रग्बी लीग का वेस्ट जॉन प्रतियोगिता दिनांक 13/12/2025 से 14/12/25 तक पटेल स्टेडियम अजमेर में आयोजित हुई। जिसमें राजस्थान की सीनियर टीम ने कांस्य पदक, जूनियर टीम ने रजत पदक और सब जूनियर टीम ने रजत पदक जीता।

इस मौके पर राजस्थान रग्बी संघ के समस्त पदाधिकारी अध्यक्ष पण्डित सुरेश मिश्रा,सचिव कुलदीप सिंह राजावत,संयुक्त सचिव रविंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष जीतेश कुमार ने पूरी टीम को बधाई दी। साथ ही उदयपुर रग्बी संघ के उपाध्यक्ष डॉ हेमराज चौधरी , डॉ भीम राज पटेल,कोषाध्यक्ष वर्धमान सिंह नरूका , अनुराज सिंह, दीपक जोशी,गगन पटेल ने खुशी जताई। उदयपुर से संघ के अध्यक्ष डॉ दीपेंद्र सिंह चौहान ने पूरी टीम को जीत की बधाई दे कर शुभकामनाएं दी।

Spread the love