
उदयपुर। उदयपुर-चित्तौड़गढ़ नेशनल हाइवे पर प्रतापनगर और बेड़वास के बीच मुख्य डिवाइडर पर जगह-जगह अवैध कट बना दिए गए हैं, जिसके कारण इस व्यस्त मार्ग पर हर समय बड़े हादसे का डर बना रहता है। ओल्ड आरटीओ के अंदर जाने वाली रोड के बाहर मुख्य हाइवे पर ये अनाधिकृत कट विशेष चिंता का विषय हैं।
दरअसल, ओल्ड आरटीओ चौराहा से प्रतापनगर की तरफ बने इन छोटे कटों से दुपहिया वाहन चालक भारी ट्रैफिक के बीच से खतरनाक तरीके से निकल रहे हैं। यह मार्ग ढीकली, ओल्ड आरटीओ, नाकोड़ा नगर, तुलसीनगर और बेड़वास की तरफ से आने वाले लोगों के लिए शहर की ओर जाने का मुख्य रास्ता है। सुबह और शाम के समय, जब नौकरीपेशा लोगों की आवाजाही सबसे अधिक होती है, तब ट्रैफिक का दबाव अत्यधिक बढ़ जाता है।
ट्रैफिक के भारी दबाव और समय बचाने की होड़ में कई दुपहिया वाहन चालक मुख्य चौराहे से आगे डिवाइडर को तोड़कर बने इन अवैध कटों से सड़क पार कर रहे हैं। जबकि उदयपुर से डबोक और डबोक से उदयपुर की तरफ रोड की दोनों लेन पर तेज रफ्तार ट्रैफिक चलता रहता है। क्षेत्रवासियों ने बताया कि कुछ लोगों ने मुख्य डिवाइडर से धीरे-धीरे ईंटें हटा दी, जिससे एक नया कट बन गया है। जब इन कटों से गाड़ियां, खासकर दुपहिया वाहन, सड़क पार करते हैं, तो दोनों तरफ के तेज रफ्तार वाहनों के बीच संतुलन बनाना मुश्किल हो जाता है, जिससे हर समय दुर्घटना का गंभीर अंदेशा बना रहता है।
