
उदयपुर, आगामी 14 सितम्बर रविवार को उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी उदयपुर प्रवास पर रहेगी। वे राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय एवं प्रज्ञा प्रवाह के संयुक्त तत्वावधान में भारतीय चिंतन में महिला विषय पर आयोजित एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का शुभारंभ करेगी। आयोजन सचिव डाॅ. युवराज सिंह राठौड़ ने बताया कि संगोष्ठी के मुख्य वक्ता अखिल भारतीय प्रज्ञा प्रवाह के संयोजक जे. नंद कुमार, समापन सत्र के पेसिफिक विवि समूह के अध्यक्ष प्रो. भगवती लाल शर्मा होंगे जबकि अध्यक्षता कुलपति प्रो. शिव सिंह सारंगदेवोत करेंगे। विभिन्न तकनीकी सत्रों में प्रख्यात शिक्षाविद् एवं लेखक हनुमान सिंह राठौड, उच्च न्यायालय नई दिल्ली अधिवक्ता डाॅ. मोनिका अरोड़ा, अतिरिक्त महाधिवक्ता राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर के डाॅ. प्रवीण खण्डेलवाल सम्बोधित करेंगे।
इन विषयों पर होगा मंथन:-
आयोजन सचिव प्रो. शिवानी स्वर्णकार ने बताया कि विभिन्न तकनीकी सत्रों में भारतीय चिंतन में महिला: ऐतिहासिक परिप्रेक्ष्य, भारत में महिला: सांस्कृतिक संदर्भ, भारतीय महिला एवं समसामयिक चुनौतियाॅ, भारतीय ज्ञान परम्परा एवं मातृशक्ति, भारतीय चिकित्सा शास्त्र एवं मातृशक्ति, भारतीय न्याय संहिता एवं महिला, राजनीति एवं प्रशासन में महिला, महिला एवं मानवाधिकार: भारतीय दृष्टि, राजस्थान की प्रमुख मातृशक्ति, विभिन्न कालखण्डों में पाश्चात्य एवं भारतीय दृष्टिकोण में महिला चिंतन विषयों पर मंथन होगा।