उदयपुर से बम्बोरा जैन मित्र मंडल की पहली गुरु दर्शन यात्रा रवाना

उदयपुर।
बम्बोरा जैन मित्र मंडल, उदयपुर की ओर से बुधवार शाम पहली बार भव्य गुरु दर्शन यात्रा रवाना हुई। उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन, ओसवाल सभा अध्यक्ष प्रकाश कोठारी, महामंत्री आनंदीलाल बंबोरिया, साधुमार्गी संघ अध्यक्ष सागर गोलछा व समाजसेवी राजेश वया ने जैन ध्वज फहराकर यात्रा को हरी झंडी दिखाई।

इस ऐतिहासिक यात्रा में 5 बसों से 260 श्रावक-श्राविकाएं आचार्य श्री 1008 रामलाल जी महाराज साहब के दर्शन-वंदन हेतु निकले। मंडल अध्यक्ष कल्याण जी जारोली, महामंत्री दर्शन जी जारोली व पदाधिकारियों ने यात्रियों का मोठड़ा पहनाकर स्वागत किया।

समाज के वरिष्ठजनों व परामर्श मंडल सदस्यों ने भी उपरना पहनाकर यात्रियों का अभिनंदन किया। यात्रा व्यवस्था में मंडल के युवाओं ने अहम भूमिका निभाई। इस दौरान समाजसेवी विनोद जी कदमलिया ने अपने पिता की पुण्य स्मृति में ₹31,000 सहयोग राशि की घोषणा की, वहीं दिलीप जी जारोली ने पूरी एक बस का लगभग ₹1 लाख खर्च वहन कर सहयोग की मिसाल पेश की।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *