राजकीय महाविद्यालय बड़गांव में राष्ट्रीय छात्र पर्यावरण कार्यशाला आयोजित


जलवायु परिवर्तन व पर्यावरण सरंक्षण पर युवाओं को किया जागरूक, निकाली वृक्षारोपण रैली

उदयपुर। राजकीय महाविद्यालय बड़गांव में राष्ट्रीय छात्र पर्यावरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की मुख्य वक्ता प्रोफेसर संध्या पठानिया ने छात्रों को जलवायु परिवर्तन से उत्पन्न होने वाले खतरों पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण को लेकर युवाओं की जिम्मेदारी व प्रतिबद्धता पर जोर देते हुए कहा कि आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ पर्यावरण की नींव आज के युवा ही रख सकते हैं।

कार्यक्रम के दौरान वृक्षारोपण रैली का भी आयोजन हुआ, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कॉलेज प्राचार्य प्रो. अंजना गौतम ने अपने संबोधन में कहा कि पर्यावरण केवल प्रकृति नहीं, बल्कि हमारा अस्तित्व है। उन्होंने छात्रों को प्रकृति के प्रति संवेदनशील रहने और स्थानीय पेड़-पौधों व औषधीय वनस्पतियों के संरक्षण की शपथ दिलाई।

महाविद्यालय के अस्थायी परिसर में वृक्षारोपण कर हरियाली बढ़ाने का संकल्प लिया गया, जिसमें विद्यार्थियों सहित समस्त शिक्षकगण ने बढ़-चढ़कर सहभागिता की।

कार्यशाला का उद्देश्य युवाओं में पर्यावरण सरंक्षण के प्रति चेतना जाग्रत करना और उन्हें इस दिशा में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करना रहा। कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी संकाय सदस्य व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *