उदयपुर मणप्पुरम फाइनेंस डकैती केस में मुख्य सूत्रधार 3 साल बाद दिल्ली से गिरफ्तार, 23 किलो सोना और 10 लाख नकद की लूट

पल पल राजस्थान – हर्ष जैन

उदयपुर। उदयपुर प्रतापनगर थाना पुलिस ने मणप्पुरम फाइनेंस डकैती मामले में एक और बड़ी कामयाबी हासिल की है। करीब तीन साल पहले सुंदरवास स्थित मणप्पुरम फाइनेंस शाखा में हुई करोड़ों की डकैती के मास्टरमाइंडों में से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

थानाधिकारी राजेन्द्र सिंह के अनुसार, मामले में लंबे समय से फरार चल रहे डकैती के सूत्रधार रोशन कुमार उर्फ रोशन सिंह चौहान, जो बिहार के वैशाली नगर के राजा पार्क का निवासी है, को 8 अप्रैल को दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने गिरफ्तार किया। बाद में उसे प्रोडक्शन वारंट पर उदयपुर लाया गया।

पुलिस पूछताछ में रोशन ने गिरोह के सरगना सुबोध सिंह से जुड़े अहम सुराग दिए। पूछताछ के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

इस मामले में पहले भी कई गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। इनमें डबोक निवासी वीर बहादुर सिंह ठाकुर, बिहार के प्रिंस कुमार उर्फ काला, विकास कुमार रजक और गुड्डू राय को पहले ही पुलिस पकड़ चुकी है।

आपको बता दें कि यह डकैती 29 अगस्त 2022 को सुबह के वक्त हुई थी, जब बदमाश सुंदरवास मुख्य मार्ग स्थित मणप्पुरम फाइनेंस शाखा में घुसे थे। ब्रांच मैनेजर पवन कुमार मीणा द्वारा दर्ज रिपोर्ट के अनुसार, बदमाशों ने महज 20 से 25 मिनट में वारदात को अंजाम दिया था।

डकैती की पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई। बदमाशों ने पिस्टल की नोक पर ब्रांच के स्टाफ को एक कोने में बैठा दिया, स्ट्रॉन्ग रूम की चाबी ली, सीसीटीवी कैमरों के वायर काटे और दो लॉकरों से करीब 23 किलो सोना और 10 लाख रुपए लेकर फरार हो गए।

पुलिस जांच में सामने आया कि इस डकैती में 886 उपभोक्ताओं का कुल 22 किलो 991.53 ग्राम सोना और 10 लाख 36 हजार 820 रुपए लूटे गए थे।

फिलहाल पुलिस इस गिरोह के मुख्य सरगना सुबोध सिंह की तलाश में जुटी है। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही इस सनसनीखेज डकैती का पूरा पर्दाफाश हो जाएगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *