
राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय, सुंदरवास और सवाई रेखा मोगरा जनसेवा ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में एक दो दिवसीय पंचकर्म शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में करीब 80 मरीजों का सफल उपचार किया गया।
शिविर के दौरान, मरीजों को पंचकर्म चिकित्सा का लाभ मिला, जो कि आयुर्वेदिक उपचार का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।
इस अवसर पर, समाजसेवी और ट्रस्ट की अध्यक्ष रेखा मोगरा, समाज सेविका नर्स चंद्रकला आर्य, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. सरोज मेनारिया, डॉ. नितिन सेजु, फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. निर्मला गमेती, और वरिष्ठ कंपाउंडर प्रदीप व्यास सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। सभी ने मिलकर शिविर को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
इस तरह के शिविरों का आयोजन आयुर्वेद चिकित्सा के महत्व को बढ़ावा देता है और आम जनता को किफायती एवं प्रभावी उपचार उपलब्ध कराने में मदद करता है।