पल पल राजस्थान/ महावीर व्यास
उदयपुर ।आज श्री ज्ञान चेतना पब्लिक स्कूल एवं पारख जी की बाड़ी के संयुक्त तत्वावधान में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर एवं बाड़ी क्षेत्र में लगभग 40 छायादार पौधे लगाए गए।
इस अभियान को हरा भरा उदयपुर ग्रुप द्वारा संचालित किया गया। ग्रुप के संस्थापक संजय जी बजाज और अध्यक्ष अनिल जी गुप्ता ने बताया कि पिछले वर्ष 10,000 पौधे लगाए गए थे और इस वर्ष 20,000 पौधों का लक्ष्य है, जिसमें से 10% कार्य पूर्ण हो चुका है। संस्था की विशेष पहल यह है कि जिस क्षेत्र में पौधारोपण किया जाता है, उसकी देखरेख की जिम्मेदारी भी वहीं के लोगों को दी जाती है।
विद्यालय के बच्चों ने भी इस अभियान में भाग लेकर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अपने संकल्प को प्रकट किया। हरा भरा उदयपुर ग्रुप का यह प्रयास शहर को स्वच्छ, हरित और स्वस्थ बनाने की दिशा में एक सशक्त पहल माना जा रहा है।
इस दौरान लोकेश पारख, नरेंद्र माथुर सा., धवल पारख, लक्ष्मण सिंह सुलावास, मदन मेहता, हीरालाल मेनारिया, गजेंद्र शर्मा, प्रेम धाकड़ (प्रिंसिपल), प्रकाश जी धाकड़ (संस्थापक), कुमावत , वीरेंद्र जारौली, शिवलाल माहेश्वरी व माता लीला देवी, दिनेश शर्मा (RSEB), योग गुरु मोहन सिंह शक्तावत, मनोज सारस्वत, मदन सिंह जी राठौर और मानसिंह जी आदि मौजूद रहे।