पल पल राजस्थान
डूंगरपुर, डूंगरपुर में परिवहन विभाग ने ट्रैफिक रूल्स का पालन नहीं करने वाले गाड़ियों से चालान बनाकर 12.46 करोड़ रुपए का राजस्व वसूला है। इसके लिए परिवहन विभाग ने 39 हजार गाड़ियों पर कार्रवाई की। वहीं विभाग को मार्च महीने में 24.64 करोड़ रुपए का नया टारगेट मिला है। विभाग विशेष जांच अभियान चलाकर ट्रैफिक रूल्स तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई करेगा।जिला परिवहन अधिकारी मनीष माथुर ने बताया है कि यातायात नियमों की पालना को लेकर सालभर में विशेष अभियान चलाए गए। सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत वाहनधारियों में जागरूकता के साथ ही कार्रवाई भी की गई। विभाग की ओर से 2024-25 को 124.59 करोड़ का टारगेट दिया गया है। वहीं सघन जांच अभियान से 38 हजार 945 गाड़ियों के चालान बनाकर 12 करोड़ 46 लाख रुपए का जुर्माना वसूल किया गया। मार्च महीने में 24 करोड़ 64 लाख रुपए राजस्व का नया टारगेट दिया गया है।परिवहन अधिकारी ने बताया कि जिले में गुजरात से सटे हुए क्षेत्र सीमलवाड़ा, बिछीवाड़ा में अन्य राज्यों से आने वाले सभी तरह के परिवहन वाहनों से टैक्स वसूली अभियान चलाया जा रहा है। बिना टैक्स के गुजरने वाली गाड़ियों और बकाया टैक्स वाली गाड़ियों से वसूली की जा रही है। एमनेस्टी योजना के तहत उड़न दस्तों को कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए 24 घंटे उड़न दस्ते कार्रवाई करेंगे। इसके अलावा ऑटो रिक्शा, स्कूल बसें जो बिना फिटनेस, पीयूसी, बीमा, परमिट चलती हैं। उनकी भी विशेष जांच की जा रही है और जुर्माना वसूल किया जा रहा है।डीटीओ ने बताया कि सरकार की ओर से 2025-26 का भार वाहनों का कर जमा करने की आखरी तारीख 15 मार्च रखी गई है। इसके बाद हर 1.5 प्रतिशत शास्ति वसूल की जाएगी। सरकार ने शास्ति में परिवर्तन के नए आदेश जारी किए हैं। इसके अनुसार पहले महीने 1.5 प्रतिशत, तीन महीने होते ही हर माह 3 प्रतिशत के अनुसार 9 प्रतिशत की शास्ति वसूल की जाएगी