
अजमेर के रामसेतु ब्रिज की आगरा गेट और केसरगंज पर उतरने वाली भुजा पर ट्रैफिक के कारण हो रहे जाम से व्यापारी परेशान हैं। शनिवार को एलिवेटेड ब्रिज समाधान समिति से जुड़े हुए व्यापारियों ने विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के नाम ज्ञापन दिया। स्पीकर वासुदेव देवनानी को ज्ञापन देकर इन दोनों भुजाओं की मोडिफिकेशन की मांग की गई है। जिससे कि शहर में लग रहे जाम से व्यापारियों को निजात मिल सके।
शनिवार को एलिवेटेड ब्रिज समाधान समिति से जुड़े व्यापारिक आगरा गेट सोनी जी की नसिया की तरफ उतरने वाले ब्रिज पर इकट्ठा हुए और विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के नाम ज्ञापन दिया।
हर दिन ट्रैफिक जाम लग रहा
व्यापारिक महासंघ के अध्यक्ष किशन गुप्ता ने बताया- अजमेर में निर्मित एलिवेटेड रोड के कारण आगरा गेट एवं केसरगंज भुजा पर प्रतिदिन गंभीर ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है। इसके परिणाम स्वरुप केसरगंज, मदार गेट, ब्लू केसर, पुरानी मंडी, नया बाजार, आगरा गेट, डिग्गी बाजार सहित समस्त शहरी क्षेत्र के व्यापारिक वर्ग एवं आमजन को अत्यधिक सुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
अध्यक्ष ने कहा लगातार जाम की स्थिति के कारण बाजारों में आने वाले ग्राहकों को मार्ग में ही जाम से जूझना पड़ता है। इससे व्यापार उल्लेखनीय रूप से प्रभावित हुआ और यह स्थिति अत्यंत चिंताजनक बन चुकी है।
मोडिफिकेशन की मांग की गई
अध्यक्ष ने कहा- इसे लेकर व्यापारियों ने विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के नाम ज्ञापन दिया है। यह ज्ञापन एलिवेटेड ब्रिज समाधान समिति की ओर से दिया गया। ज्ञापन के जरिए जनहित या व्यापार हेतु को ध्यान में रखते हुए एलीवेटर रोड की दोनों भुजाओं के मोडिफिकेशन की मांग की गई है।
आगरा गेट भुजा का उतराव बिंदु मित्तल मॉल के निकट निर्धारित करने और केसरगंज भुजा का उतराव मोनिया इस्लामिया स्कूल के बाद निर्धारित करने की मांग की गई है।
अध्यक्ष ने कहा कि इन संशोधन से न केवल शहर में सुगम एवं व्यवस्थित यातायात सुनिश्चित होगा, बल्कि शहर की सुंदरता बढ़ेगी और विभिन्न बाजारों में व्यापारिक गतिविधियां भी पुणे सुचारू रूप से संचालित हो सकेंगी।
