पल पल राजस्थान

भीलवाड़ा। जिले में बजरी माफिया और पुलिस की मिलीभगत का मामला सामने आने के बाद एसपी धर्मेंद्र सिंह ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मांडल एसएचओ विक्रम सेवावत, एएसआई नंदलाल गुर्जर और हेड कांस्टेबल राजेंद्र सिंह को सस्पेंड कर दिया है।
दरअसल, हाल ही में मांडल थाना पुलिस ने बजरी माफिया पर कार्रवाई करते हुए कई वाहन जब्त किए थे। आरोप है कि मौके से जब्त की गई नई जेसीबी थाने पहुंचते-पहुंचते बदल दी गई और उसकी जगह पुरानी मशीन को जब्ती में दिखाया गया। इस गंभीर आरोप की जांच डिप्टी मेघा गोयल को सौंपी गई।
ई-साक्ष्य और गवाहों के बयान खंगालने के बाद आरोप सही पाए गए। इसी दौरान यह भी सामने आया कि बजरी माफिया से जब्त वाहन छोड़ने की एवज में थानाधिकारी के नाम पर 50 हजार रुपये की अवैध मांग की गई थी। बताया गया कि कुछ राशि दी भी गई, लेकिन बाकी नहीं मिलने पर विवाद बढ़ा। मामला एसीबी तक भी पहुंचा और ट्रैप की तैयारी हुई, हालांकि संबंधित सिपाही और एसएचओ मौके पर मौजूद नहीं होने से कार्रवाई नहीं हो सकी।
पूरे घटनाक्रम के बाद एसपी धर्मेंद्र सिंह ने देर रात ही तीनों पुलिसकर्मियों को निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए। इस कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मच गया है और साफ संकेत दिया गया है कि भ्रष्टाचार और माफिया से सांठगांठ किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं होगी।