
जयपुर में एक परिवार के तीन बच्चे लापता हो गए हैं। तीनों 14 अगस्त को स्कूल जाने के लिए निकले थे। जब बच्चे घर नहीं लौटे तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। पता चला कि बच्चे स्कूल पहुंचे ही नहीं थे।
परिवार ने सांगानेर सदर और बजाज नगर थाने में बच्चों के किडनैप होने की सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। परिवार को घर पर एक नोट भी मिला है। इसमें लिखा है कि परिवार हमें 5 साल तक सर्च न करें।
इन बच्चों में दो सगे भाई हैं जबकि एक उनकी बुआ का बेटा है।
घर से स्कूल जाने के लिए निकले थे
सांगानेर के रहने वाले विजयसिंह ने बताया- मेरे दो बेटे मोहित सिंह (10), नितिन सिंह (9) और बहन का बेटा अरमान (9) एक साथ गायब हो गए हैं। 14 अगस्त को मोहित और नितिन, दोनों सुबह साढ़े सात बजे श्रीजी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल जाने के लिए घर से निकले थे। वहीं, बहन का बेटा अरमान भी अपने घर से बजाज नगर स्थित स्कूल जाने के लिए निकला था।
शाम तक बच्चे घर नहीं पहुंचे तो परिवार ने उनके स्कूलों में पूछताछ की। पता चला कि बच्चे स्कूल ही नहीं आए। इस पर सांगानेर सदर और बजाज नगर में बच्चों के अपहरण की शिकायत लेकर पहुंचा। बजाज नगर और सांगानेर सदर थाना पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर FIR दर्ज की। लेकिन बच्चों का कोई सुराग नहीं लगा।
गांधी नगर रेलवे स्टेशन के आसपास दिखे थे बच्चे
सांगानेर सदर थाना सीआई अनिल जैमन ने बताया- रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस टीम ने कई लोकेशन पर सीसीटीवी फुटेज चेक किए। तीनों बच्चे सुबह करीब 8:45 बजे गांधी नगर रेलवे स्टेशन के आसपास दिखाई दिए हैं। उन्होंने कपड़े चेंज कर लिए थे। इसके बाद बच्चे कहां गए, कोई जानकारी नहीं है।
घर पर नोट छोड़ा, लिखा- 5 साल तक सर्च न करें
मोहित और नितिन के पिता विजय सिंह पिकअप ड्राइवर हैं। जबकि अरमान के पिता होटल में काम करते हैं। मोहित और अरमान के पास मोबाइल फोन है। लेकिन दोनों ने फोन को बंद कर रखा है।
मोहित और नितिन ने घर पर एक नोट छोड़ा था। इसमें लिखा है कि परिवार हमें 5 साल तक सर्च न करें।पुलिस की साइबर टीम भी जांच में जुटी हुई है।