उदयपुर। जिले की घासा थाना पुलिस ने अवैध शराब की धरपकड़ अभियान में अलग-अलग कार्यवाही करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। थानाधिकारी प्रवीणसिंह ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक योगशष गोयल द्वारा अवैध मादक पदार्थो/अवैध शराब की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अंजना सुखवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,खेरवाडा व मनीष कुमार सहायक पुलिस अधीक्षक वृत्त मावली के सुपरविजन में थानाधिकारी प्रवीणसिंह मय टीम ने आरोपी हरीसिंह पिता भूरसिंह निवासी बाडाबाबडी थाना घासा के कब्जे से पांच लीटर हथकड महुआ की शराब जब्त कर मामला आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज किया गया एवं आरोपी जगदीश पिता गांगा निवासी मांगथला थाना घासा के कब्जे से पांच लीटर हथकड महुआ की शराब जब्त कर मामला 54 आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज किया गया तथा अभियुक्त पूरणमल पिता लच्छीराम निवासी बापेर थाना घासा के कब्जे से 5 लीटर हथकड महुआ की शराब जब्त कर आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज किया जाकर आरोपियों से अनुसंधान किया जा रहा है।
