
जोधपुर – सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर को उसकी पत्नी की फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर फिरौती मांगने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। मामला जोधपुर ग्रामीण की खेड़ापा थाना पुलिस का है। जोधपुर ग्रामीण एसपी नारायण टोगस ने बताया- आरोपी सुरेश पुत्र प्रभु राम और गैनाराम राम पुत्र बिरमाराम निवासी हरढ़ानी पुलिस थाना खेड़ापा जिला जोधपुर को गिरफ्तार किया गया है। पूरे मामले के शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।