अश्लील फोटो वीडियो बनाकर करते थे कैफ़े में गैंगरेप, बाहर करते थे दोस्त निगरानी

पल पल राजस्थान | Harsh Jain

Bhilwara News ‘मेरी फ्रेंड मुझे एक कैफे में ले गई। वहां उसका भाई और कैफे में काम करने वाला एक युवक मौजूद था। उन्होंने मुझे एक कॉफी पिलाई। इसके बाद मुझे नशा हुआ और मैं बेहोशी की हालत में हो गई। उसी कैफे में दोनों युवकों ने मेरे साथ रेप किया और अश्लील फोटो-वीडियो बनाकर मुझे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।’

यह आपबीती भीलवाड़ा में दरिंदगी का शिकार हुई गैंगरेप पीड़ित (युवती) ने अपनी शिकायत में बताई है। युवती ने लिखा है- मेरी फोटो और वीडियो आरोपियों ने अपने साथियों के साथ शेयर किए। इसके बाद दरिंदों के 2 और साथियों ने भी रेप किया।साथ पढ़ने वाली युवती की फ्रेंड ने उस पर रिश्ते में भाई लगने वाले साथी से मिलने के लिए दबाव बनाया था। वह अपने साथ मार्च 2024 में युवती (पीड़ित) को शहर के एक कैफे पर लेकर पहुंची, जहां अपने भाई और दोस्त से मिलवाया। इसी मुलाकात के बाद पीड़ित के साथ दरिंदगी के सिलसिले की शुरुआत हुई। इस मामले में पुलिस अब तक 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। पीड़ित की दोस्त युवती फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए मध्य प्रदेश तक के शहरों में दबिश दी जा रही है।

पुलिस ने आरोपियों की प्रोफाइल खंगाली है। जांच टीम के अनुसार- मुख्य आरोपी अशरफ अली (20) और सनवीर मोहम्म्द (23) सट्टे का काम करते हैं। शाहरुख खान उर्फ बबलू (30) कैफे पर काम करता है। सोयबनूर मोहम्मद (22) मिस्त्री है। फैजान गौरी (24) मजदूरी करता है। सोहेब शेख (24) और खालिद उर्फ दूल्हा (25) पेंटर हैं। आमिर खान (31) ऑटोमोबाइल वर्कशॉप पर हेड मिस्त्री है। शाहरुख खान एक हत्याकांड में भी आरोपी रहा है।

कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया- 2 मार्च को पीड़ित की शिकायत मिलते ही पुलिस एक्टिव हो गई थी। सीओ सिटी मनीष बड़गुर्जर की अगुआई में टीम गठित की गई। शाहरुख खान उर्फ बबलू की निशानदेही पर अन्य आरोपियों को हाथों-हाथ पकड़ा गया। रिपोर्ट में कुल 9 आरोपियों को नामजद किया गया है। इनमें से 8 आरोपियों को 4 घंटे के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया गया था। एक युवती फरार है, जिसकी तलाश में एक टीम उदयपुर और एक टीम मध्य प्रदेश भेजी गई है। सीओ सिटी मनीष बड़गुर्जर ने बताया- मामले में गिरफ्तार आरोपियों को 4 मार्च की शाम ACJM कोर्ट प्रथम के जज के घर पर पेश किया गया, जहां से 2 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।

पीड़ित ने बताया कि अशरफ उसे उसके अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर अपने दोस्तों की उसकी दूसरी फ़्रेंड्स से दोस्ती करवाने का दबाव बनाता था। उनकी सोशल मीडिया की आईडी उससे जबरन ली। 1 मार्च को भी इन्हीं के एक साथी ने मुझे एक पार्क में बुलाया और मेरी दूसरी फ़्रेंड्स से दोस्ती करने और उनकी सोशल मीडिया की आईडी के लिए मेरे ऊपर दबाव बनाया। मेरे साथ मारपीट भी की। इस दौरान कुछ राहगीर वहां आ गए और उन्होंने इस युवक को वहां से भगाया। मैं जैसे-तैसे उससे बच के अपने घर पहुंची।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *