पल पल राजस्थान
कोटा। कोटा जिले के एक बारात में घोड़ी पर बैठे दूल्हे पर चाकू से हमला कर दिया गया। यह हमला तब हुआ जब दूल्हे की बारात दुल्हन के घर की ओर बढ़ रही थी। हमले में दूल्हा गंभीर रूप से घायल हो गया है और उसे कोटा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना देवली मांझी के खातीखेड़ा गांव की है।
घटना 2 मई की रात करीब 9:45 बजे की है। केशवरायपाटन के इंद्रपुरिया गांव से दूल्हा लक्ष्मीनारायण की बारात खातीखेड़ा गांव आई थी। बारात जैसे ही दुल्हन के घर से लगभग 500 मीटर दूर पहुंची, कुछ युवकों ने अचानक हंगामा शुरू कर दिया।
दूल्हे के चचेरे भाई पवन के अनुसार, इसी दौरान 2-3 हमलावरों ने घोड़ी पर सवार लक्ष्मीनारायण की पीठ पर चाकू से वार कर दिया। हमले के बाद अफरा-तफरी मच गई और भगदड़ में 2 से 3 बाराती भी घायल हो गए। घायल दूल्हे की पीठ पर दो गहरे घाव पाए गए हैं। वर्तमान में उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। ग्रामीण एसपी सुजीत शंकर ने बताया कि यह विवाद एक ही समाज के लोगों के बीच हुआ है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि हमलावर युवक दुल्हन के गांव का ही निवासी है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
दूल्हा लक्ष्मीनारायण अपने पांच भाई-बहनों में सबसे बड़ा है और गांव में किराना की दुकान चलाता है। साथ ही वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी कर रहा है। इस हमले के बाद शादी की रस्में रुक गईं और घर में मायूसी का माहौल है।
